एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीट हासिल करने के लिए आज से स्टूडेंट्स अपनी किस्मत आजमाएंगे। आथ शाम डीयू की वेबसाइट सभी अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन खुल जायेगा
स्टूडेंट्स डीयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अभी बोर्ड के 12वीं के रिज़ल्ट नहीं आए हैं। लेकिन, छात्र फॉर्म भरने की शुरुआत कर सकते हैं।
डीयू में 56000 अंडरग्रेजुएट सीटों के लिए स्टूडेंट्स आज से अप्लाई करना शुरू करेंगे। 12वीं क्लास के स्कोर आधार और 12वीं के नंबर के आधार पर जारी कटऑफ पर ही एडमिशन होंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी और इसके कॉलेजों में पांच स्ट्रीम में एडमिशन किए जाएंगे। पांच स्ट्रीम में ऐप्लाइड सोशल साइंसेज, कॉर्मस, आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज, मैथमेटिकल साइंसेज और साइंसेज की अलग-अलग फैकल्टी में होगा।
डीयू की वेबसाइट में शेड्यूल और कोर्स, फीस, कॉलेजों की पूरी जानकारी मिलेगी, शाम 6 बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगी, इंफॉर्मेशन बुलेटिन में स्टूडेंट्स को सारी जानकारी मिलेगी।
स्टूडेंट्स पोर्टल http://admission.du.ac.in के जरिए से सभी यूजी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म भर सकते हैँ। फॉर्म में नौ टैब होंगे, पर्सनल डिटेल, अकैडमिक टैब, स्पोर्ट्स और ईसीए, एंट्रेंस बेस्ड कोर्स, मेरिट बेस्ड कोर्स जैसे इन टैब में एक एक करके जानकारी भरनी होगी।
फॉर्म भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो (2X2 इंच), स्कैन किए हुए सिग्नेचर, क्लास 10 का सर्टिफिकेट/मार्कशीट, क्लास 12 की सेल्फ अटेस्ट की गई मार्कशीट, किसी भी कैटेगिरी के लिए सेल्फ अटेस्ट किया हुआ एससी/एसटी/ओबीसी, पीडब्ल्यूडी/केएम/सीडब्ल्यू वैलिड सर्टिफिकेट, सेल्फ अटेस्ट किए हुए स्पोर्ट्स/ईसीए सर्टिफिके ये डॉक्युमेंट्स जरूरी है।