एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सीबीएसई मुद्दा बढ़ता जा रहा है, इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी को उन छात्रों एवं अभिभावकों के लिए दूसरी पुस्तक लिखने की सलाह दी जिनकी जिदंगी परीक्षा पत्र लीक होने से ‘तबाह’ हो गयी है।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, पीएम ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से राहत देने के बारे में शिक्षा देने के लिए पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ लिखी थी। उन्होंने कहा, ‘‘अगला कदम : एग्जाम वॉरियर्स 2″ लिखना चाहिए। राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ पीएम की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ तथा उनकी तस्वीर को भी टैग किया है।
सीबीएसई पेपर लीक मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पेपर लीक होना मानव संसाधन मंत्रालय की नाकामी को दिखाता है।
खड़गे ने कहा, 28 लाख छात्रों के भविष्य को खतरे में डाला गया है। हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। वहीं दूसरी ओर कपिल सिब्बल ने कहा कि, सीबीएसई के साथ ही एसएससी पेपर लीक भी बहुत अहम मामला है। अगर सरकार अपनी गलतियों की जिम्मेदारी नहीं लेती। तो फिर इसके लिए किसे दोष दिया जाए।
इस सम्बंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले के संबंध में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर के मालिक, 18 छात्रों और ट्यूशन पढ़ाने वाले कुछ शिक्षकों समेत 35 लोगों से पूछताछ की गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक से दो घंटे तक ‘‘बातचीत’’ की, ताकि परीक्षा कराने की प्रक्रिया समझी जा सके।