एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
रामनवमी के बाद बिहार में शुरू हुआ हिंसा का दौर अब नवादा तक पहुंच गया है। आज यहां सांप्रदायिक झड़प की खबर आयी है। इस बीच औरंगाबाद में हिंसा के मामले में गिरफ्तार बीजेपी कार्यकर्ता अनिल सिंह कल पुलिस कस्टडी से भाग गया है।
शुक्रवार को नवादा में बाईपास के पास एक धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया। इसके बाद हिंसा भड़क उठी, हिंसक झड़प के दौरान कई दुकानों में आगजनी और वाहनों पर पथराव किया गया।
हिंसा में कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए, हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने अभी तक 10 राउंड की फायरिंग की है। नवादा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का संसदीय क्षेत्र है।
नवादा के हिंसा प्रभावित इलाके का जिलाधिकारी ने दौरा किया, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है और हालात हमारे काबू में हैं।
वहाँ पर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। साथ ही इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। रामनवमी के बाद से ही राज्य के भागलपुर, औरंगाबाद, समस्तीपुर और मुंगेर जिलों में सांप्रदायिक तनाव के हालात हैं।