सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने साल 2018 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीख घोषित कर दी है। 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 5 मार्च से शुरु होगी। 10 वीं की परीक्षाएं 04 अप्रैल तक चलेंगी और 12 वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी। पिछले साल सीबीएसई ने 9 जनवरी को बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट जारी कर दी थी। इस बार एक दिन की देरी से डेटशीट जारी की गई है।
परीक्षा की डेट देखने से साफ जाहिर है कि बोर्ड मैनेजमेंट ने परीक्षार्थियों पर त्योहार का बोझ नहीं पड़ने दिया है। 1 और 2 मार्च को होली है, इसलिए सीबीएसई ने इसका ख्याल रखते हुए पांच मार्च से बोर्ड एग्जाम की तारीखें तय की हैं। इस बार 16,38,552 छात्र-छात्राएं कक्षा 10 की परीक्षा में बैठेंगे, वहीं 11,86,144 छात्र कक्षा 12 की परीक्षा देंगे। इस साल कक्षा 12 वीं और 10 वीं के कुल 28.24 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे।
10 वीं का टाइम टेबल-
5 मार्च – बैंकिंग और इंश्योरेंस,
6 मार्च – हिंदी,
12 मार्च – अंग्रेजी,
16 मार्च – विज्ञान,
22 मार्च – सामाजिक विज्ञान,
24 मार्च – होम साइंस,
28 मार्च – गणित
4 अप्रैल – पेंटिंग
12 वीं का टाइम टेबल –
5 मार्च – अंग्रेजी,
7 मार्च – भौतिक विज्ञान,
9 मार्च – बिजनेस स्टडीज,
13 मार्च – रसायन विज्ञान,
15 मार्च – अकाउंटेंसी,
17 मार्च – भूगोल,
20 मार्च – इतिहास,
21 मार्च – गणित,
23 मार्च – इंफोर्मेटिक्स एवं कंप्यूटर साइंस,
26 मार्च – अर्थशास्त्र,
27 मार्च – जीवविज्ञान,
2 अप्रैल – हिंदी
5 अप्रैल – मनोविज्ञान,
9 अप्रैल – शारीरिक शिक्षा,
10 अप्रैल – समाजशास्त्र,
12 अप्रैल – होम साइंस