सौम्या केसरवानी| Navpravah.com
विवो ने NEX सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Nex Dual Display Edition चीन में लॉन्च कर दिया है, इस फोन की सबसे खास बात इसमें मौजूद डुअल डिस्प्ले और 10GB रैम और ट्रिपल रियर कैमरा है।
फोन के फ्रंट में 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है, फोन के बैक में भी 5.49 इंच का AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिजोल्यूशन 1980×1020 पिक्सल है।
फोन Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित FunTouch OS 4.5 पर काम करता है, कंपनी ने फोन को Ice Field Blue और Star purple कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक कैमरा 3D इमेज कैप्चर कर सकता है, इसके फ्रंट में कोई कैमरा नहीं दिया गया है, तो अगर आप सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं तो फोन के बैक पैनल को डिस्प्ले के रूप में इस्तेमाल करके सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
कंपनी के ऑफिशियल Weibo अकाउंट के मुताबिक इस फोन के 10GB+128GB वेरिएंट को 4,998 युआन (भारतीय कीमत लगभग 52,000 रुपये) में पेश किया गया है।