सौम्या केसरवानी| Navpravah.com
प्रयागराज में लगने वाले कुंभ में दुष्कर्म के मामले में जेल गये आसाराम बापू व स्कैंडल में योग गुरु नित्यानंद को मेला प्रशासन ने शिविर लगाने के लिए भूमि आवंटित कर दी है।
इसकी जानकारी होने पर अखाड़ा परिषद ने विरोध किया है, इसके बाद मेला प्रशासन ने आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की तरफ से देश भर के 19 बाबाओं को फर्जी घोषित करते हुए अखाड़ों और खालसों में प्रवेश पर रोक लगाई जा चुकी है, इनमें आसाराम बापू का भी नाम शामिल है।
यौन शोषण के मामले में सजा काट रहे आसाराम बापू को मेला प्रशासन ने शिविर लगाने के लिए मेला प्रशासन ने भूमि दी है, सेक्टर-छह में कैलाशपुरी रोड की उत्तरी पटरी से दक्षिणी-पश्चिमी पटरी के बीच आसाराम बापू को योग वेदांत सेवा समिति के नाम से भूमि आवंटित की गई है।
बंगलूरू के विवादित बाबा नित्यानंद को सेक्टर-15 में ध्यान पीठम के नाम से भूमि आवंटित की गई है, गोलीकांड में मारे जा चुके सुल्तानपुर के संत ज्ञानेश्वर की भी संस्था को भूमि दी गई है।
मेला प्रशासन का कहना है कि अखाड़ा परिषद की ओर से जिन संतों को फर्जी घोषित किया गया है, उनमें से किसी को भी भूमि आवंटित नहीं की गई है, उप मेलाधिकारी राजीव राय के मुताबिक किसी भी प्रतिबंधित बाबा को भूमि आवंटित नहीं की जाएगी।