शिखा पाण्डेय,
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के दूसरे कार्यकाल नहीं लेने के फैसले पर निराशा और दुःख व्यक्त किया लेकिन उन्हें इस घटनाक्रम पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ।
पी. चिदंबरम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “मैं डाक्टर रघुराम राजन के कार्यकाल समाप्ति के बाद आरबीआई छोड़ने के फैसले से निराश और बेहद दुखी हूं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मुझे इस पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ।” पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने जाने-माने विद्वान और अर्थशास्त्री पर उकसाने वाले, आधारहीन और बचकाने आरोप लगाकर, सोचे-समझे, नियोजित अभियान के जरिए इस मकसद में कामयाबी पाई है।
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूँ कि यह सरकार खुद डाॅक्टर राजन के काबिल नहीं है। बावजूद इसके, भारत नुकसान में है।”
आपको बाता दें कि राजन को 2013 में संप्रग सरकार ने नियुक्त किया था जब चिंदबरम वित्त मंत्री थे। पिछले दिनों भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों के बाद भी चिदंबरम ने राजन के पक्ष में अपना खुला मत रखा था और सरकार पर निशाना साधा था।