वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका में अरबपति निवेशक रॉबर्ट स्मिथ ने 400 ग्रेजुएशन के छात्रों को जबरदस्त तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि वह इन छात्रों का 10 मिलियन डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपए) का लोन चुकाएंगे। यह खबर सुनने के बाद छात्रों और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
स्मिथ ने स्नातक के छात्रों को बताया कि कैसे उन्होंने अपने आकर्षक करियर की शुरुआत की। उन्होंने छात्रों को समझदारी और सफलता के बारे में बताया।
स्मिथ ने कहा कि मेरा परिवार आपके छात्र ऋण को खत्म करने के लिए एक अनुदान बनाने जा रहा है।
मोरहाउस के अध्यक्ष डेविड थॉमस ने कहा कि स्मिथ की घोषणा को सुनने के बाद कमरे में मौजूद लोग चौंक गए। छात्रों के माता-पिता एक-दूसरे को गले लगाने के लिए उठ खड़े हुए। थॉमस ने बताया कि कॉलेज में करीब 396 स्नातक छात्र थे। ट्यूशन, कमरे और बोर्ड और अन्य लागत पर करीब 48,000 डॉलर प्रति वर्ष उनका खर्च था।
22 वर्षीय फाइनेंस ग्रेजुएट डियोन्टे जोन्स को वाशिंगटन में उनकी मां ने अकेले पाला। वह कॉलेज से स्नातक करने वाले अपने परिवार में पहले शख्स हैं। उन्होंने शैक्षणिक छात्रवृत्ति के बाद लगभग 25,000 डॉलर छात्र ऋण लेकर जमा किए थे।