एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
केंद्र सरकार को नोट बैन किये हुए साल भर से ज्यादा हो चुके हैं, पर अभी भी नई नोट जारी करने का सिलसिला थमा नहीं है। साल 2016 में लिए गए नोटबंदी के फैसले में सरकार ने 500 और हज़ार के नोट बंद कर दिए थे, तब से अब तक सरकार ने कई नए नोट जारी किये हैं। अब भारतीय रिजर्व बैंक 10 के नए नोट जारी करने की तैयारी कर रही है।
10 रूपए की नोट चॉकलेट ब्राउन रंग का होगी और इस पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर भी अंकित होगी।आखिरी बार साल 2005 में दस रुपये के नोट में बदलाव हुआ था। आरबीआई अब तक एक अरब तक दस रुपये के नोट छाप चुका है। मोदी सरकार लगातार कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा दे रही है और छोटे नोटों में जाली नोट के चलन को रोकने के लिए भी प्रयास कर रही है।
नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यस्था थोड़ी गड़बड़ाई थी, जिसका असर बाजार पर पड़ा था। इसके बाद जुलाई में जीएसटी लागू होने से धंधे और रोजगार प्रभावित हुए, लेकिन समय के साथ बदलाव भी दिखा और देश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौटती दिख रही है।