कुलभूषण जाधव का फर्जी वीडियो जारी कर, पाक बचा रहा अपनी इज्ज़त

फिर आया कुलभूषण का एक वीडियो

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com 

कुलभूषण जाधव मामले में आएदिन पकिस्तान नई कहानियां गढ़ रहा है। पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें यह साफ़ दिख रहा है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है। इसमें कुलभूषण को पाकिस्तान की तारीफ करते दिखाया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि उन्होंने पकिस्तान में उनके साथ हो रहे अच्छे व्यवहार की तारीफ की है, जबकि उनकी माँ और पत्नी के साथ हुए अभद्र व्यवहार को पूरी दुनिया ने देखा है। 

पाक द्वारा जारी वीडियो में कुलभूषण यह कहते दिखाए गए हैं कि भारत के राजयनिक ने उनकी मां और पत्नी के साथ बदसलूकी की थी। इस वीडियो में कुलभूषण ने जहां पाकिस्तान की तारीफ की है, वहीं भारत की बुराई भी की है। वीडियो में कुलभूषण कह रहे हैं कि पाकिस्तान सरकार द्वारा उनकी मां और पत्नी के साथ किए गए व्यवहार से वह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे स्वस्थ्य देखकर मेरी मां बहुत खुश हुई थीं। मेरी मां के साथ एक भारतीय राजनियक भी था जो मेरी मां को लगातार परेशान कर रहा था।’

विदित हो कि 25 दिसंबर को कुलभूषण की मां और पत्नी ने पाकिस्तान जाकर उनसे मुलाकात की थी। यह मुलाकात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में कंटेनर में तैयार किए गए एक विशेष कमरे में हुई। मुलाकात के दौरान कुलभूषण और उनकी मां व पत्नी के बीच शीशे की एक मोटी दीवार थी। मुलाकात से पहले कुलभूषण की मां और पत्नी की गहन जांच की गई। उनकी चूड़ी और मंगलसूत्र तक उतरवा लिए। यहां तक कि कुलभूषण की मां की जूतियों को पाकिस्तान ने जांच के लिए भेज दिया था। पाकिस्तान की मीडिया ने उनकी मां को कातिल और आतंकी की मां कहकर सवाल पूछे थे। मुलाकात के दौरान मां ने अपने बेटे से इंटरकॉम के जरिए बात की थी। वे अपने बेटे को छू भी नहीं सकी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.