एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
करीब 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। वित्तीय सेवा विभाग में सचिव राजीव कुमार ने बताया कि सरकार ने पीएनबी और इलाहाबाद बैंक के 3 बोर्ड अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि बैंकों को इन अधिकारियों को कार्यमुक्त करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है, इस संबंध में पीएनबी की बोर्ड बैठक भी चल रही है।
उन्होंने बताया कि पीएनबी ने इस बारे में अधिकारियों को हटाने का फैसला भी कर लिया है और इलाहाबाद बैंक बोर्ड ने जल्द ही अपनी बैठक बुलाई है, उन्होंने बताया कि सरकार के साफ निर्देश हैं कि किसी भी सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
सीबीआई ने आज 13,000 करोड़ के पीएनबी घोटाले की चार्जशीट फाइल कर दी है। चार्जशीट में पीएनबी की पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ उषा अनंतसुब्रमण्यन का नाम भी शामिल है।
चार्जशीट में पीएनबी के दो मौजूदा एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर्स केवी ब्रह्माजी राव और संजीव शरण का भी नाम शामिल है। चार्जशीट को पूरी तरह नीरव मोदी के खिलाफ ही तैयार किया गया है।
मेहुल चोकसी के खिलाफ अलग से एक और चार्जशीट दाखिल की जाएगी। जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में महाप्रबंधक नेहल अहद को भी आरोपी बनाया गया है।