पीएम मोदी ने इजरायली कंपनियों को भारत में निवेश का दिया न्यौता

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

सोमवार को भारत-इजरायल उद्यमियों के एक संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोलने के हाल के निर्णय का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कंपनियों के समक्ष आने वाले विभिन्न नियामकीय मुद्दों को हल किया गया है। उन्होंने कहा, “हम रुकेंगे नहीं, हम और तथा बेहतर करना चाहते हैं, हर दिन देश में कारोबार करने को आसान किया जा रहा है।”

पीएम ने जीएसटी को लागू करने तथा पारदर्शी कर प्रणाली को उपलब्धियां बताते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। एफडीआई प्रवाह अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर है।हम पिछले तीन साल के दौरान वृहद और सूक्ष्म स्तर पर कदम उठा रहे हैं। मोदी ने कहा कि पूंजी तथा प्रौद्योगिकी का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए रक्षा सहित ज्यादातर क्षेत्रों को विदेशी निवेश के लिए खोला गया है। अब 90 प्रतिशत से अधिक एफडीआई मंजूरियों को स्वत: मंजूर मार्ग पर डाला गया है।

इस मौके पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद थे। मोदी ने इस अवसर पर इजरायली कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता देते हुए कहा कि भारत का विकास एजेंडा काफी विशाल है, जो इजरायली कंपनियों को भारी अवसर प्रदान करता है।

मोदी ने आगे कहा कि हमेशा से मेरे मन में इजरायल और वहां के लोगों के लिए सम्मान रहा है। पिछले साल जुलाई में मैं इजरायल गया था, वहां मैंने नवोन्मेषण, उद्यमशीलता और दृढ़ता का अनुभव किया, जिसकी वजह से इजरायल आगे बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.