भावुक हुए विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा ,”केंद्र सरकार मेरी आवाज को दबाना चाहती है”

प्रवीण तोगड़िया ने दिया बयान

राजेश सोनी | Navpravah.com

विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया की सोमवार को लापता होने की खबर आई थी, जिसके 12 घंटे के बाद वे अहमदबाद के एक अस्पताल में बेहोशी के हालत में मिले। होश में आने के बाद आज प्रवीण तोगड़िया ने भावुक अवस्था में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने सीधे-सीधे केंद्र के मोदी सरकार पर हमला बोला है। तोगड़िया ने कहा कि वह हिन्दुओं की ओर से प्रमुखता से आवाज उठा रहे हैं, इसलिए कुछ वक़्त से उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।

तोगड़िया का कहना है कि मैंने देश की सेवा के लिए ढेड़ हजार डॉक्टर तैयार किया है। सेन्ट्रल आईबी ने मुझे डराना शुरू कर दिया है। आवाज दबाने के लिए मेरे ऊपर कानून भंग के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। देश भर के केस निकालकर एक जेल से दूसरे जेल भेजकर डराने का काम शुरू हुआ है। तोगड़िया ने कहा कि सोमवार को मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस के कुछ लोग गिरफ्तार करने के लिए उनके दल-बल के साथ पहुंचे थे।  सोमवार सुबह मैं पूजा-पाठ कर रहा था, तभी मेरे कमरे में एक व्यक्ति आया और कहा डॉक्टर साहब तुरंत घर छोड़ दीजिए। आपका एनकाउंटर करने के लिए लोग निकले हुए हैं। तोगड़िया ने कहा कि मैं मौत से डरने वाला नहीं हूँ। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य की पुलिस उनके पीछे पड़ी हुई है।

इसलिए वह अकेले ऑटो से निकल गए और रास्ते में उन्होंने राजस्थान के गृहमंत्री से जानना चाहा, क्या वाकई उन्हें गिरफ्तार करने की कोई योजना है। इसके कुछ दूर बाद ही प्रवीण तोगड़िया बेहोश हो गए। जब तोगड़िया से सीधा सवाल किया गया कि आपको कौन डरा रहा है, इसपर तोगड़िया ने जवाब दिया कि वक़्त आने पर वह सबूतों के साथ इसका जवाब देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.