दूसरे बैंक ATM के इस्तेमाल पर देना होगा ज्यादा चार्ज

ATM
दूसरे बैंक ATM

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

देश में इन दिनों कैश की कमी चल रही है। और अब कैश की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर आयी है। अब एटीएम के इस्तेमाल पर उन्हें अधिक चार्ज देना पड़ सकता है।

एटीएम ऑपरेटर्स ने एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए हायर इंटरचेंज रेट की मांग उठाई है। फिलहाल सभी बैंक दूसरे बैंकों के कस्टमर से अपने बैंक का एटीएम का इस्तेमाल करने पर हर बार कैश निकालने पर 15 रुपए और दूसरे नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 5 रुपए लेते हैं। जो 5 ट्रांजैक्शन के बाद हर बैंक ग्राहक को देना पड़ता है।

चार्ज बढ़ने से ऑपरेटर्स हाल ही में आरबीआई के सख्त  दिशा-निर्देशों का पालन करने में सक्षम बन सकेंगे। अगर यह मांग मान ली जाती है तो ग्राहकों को दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करने पर ज्यादा चार्ज चुकाना होगा।

आरबीआई ने बैंकों को जुलाई से कैश मैनेजमेंट संबंधी गतिविधियों के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ इस व्यवस्था में न्यूनतम मानक लागू करने के निर्देश दिए हैं। नए निर्देशों में एटीएम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए 300 कैश वैन। एक ड्राइवर, 2 रक्षक और कम से सम 2 गनमैन रखे जाने का निर्देश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.