एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कई बार आपका मेट्रो स्मार्ट कार्ड घर पर ही रह जाता है। ऐसे आपको मेट्रो में सफर करने के लिए लंबी लाइन में लगकर टोकन लेना पड़ता है या फिर दूसरा स्मार्टकार्ड बनवाना पड़ता है।
अब आप अपने बैंक के एटीएम से भी मेट्रो में सफर कर सकते हैं। यह सुविधा अभी इंडसइंड बैंक के ग्राहकों को मिलेगी, दिल्ली मेट्रो ने इंडसइंड बैंक के सहयोग से दोहरे इस्तेमाल वाला एक मेट्रो प्लस डेबिड कार्ड जारी किया है।
इंडसइंड बैंक के इस कार्ड का इस्तेमाल ग्राहक मेट्रो में सफर के साथ ही दूसरे वित्तीय लेनदेन के लिए कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और इंडसइंड बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष रितेश राज्य सक्सेना ने संयुक्त रूप से इस कार्ड जारी किया है।
सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि, यह पहल दिल्ली मेट्रो के यात्रियों में बिना कैश के लेनदेन को बढ़ावा देने के डिजिटल अभियान में समर्थन देने को लेकर डीएमआरसी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस कार्ड में एक एटीएम चिप के अलावा मेट्रो कार्ड की चिप होगी। जिससे आपके यात्रा करने पर किराया कट जाएगा।














