एनपी न्यूज़ डेस्क |Navpravah.com
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को सभी की अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन स्मिथ को अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाजी आशीष नेहरा का साथ मिला है।
आईसीसी ने स्टीव स्मिथ पर एक मैच का बैन लगाया है। साथ ही उनकी पूरी मैच फीस काट ली है। लेकिन कई लोग उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के इस मामले में विचार थोड़े से अलग हैं। वे इस मामले में स्मिथ के साथ नजर आ रहे हैं।
आशीष नेहरा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े हुये हैं। उनसे जब इस पूरे मसले पर सवाल पूछे गया तो उन्होंने कहा, अगर हमेशा के लिए प्रतिबंध की बात की जाए तो ये उनके साथ अन्याय होगा। आप इस बात के लिए उनकी तारीफ कर सकते हैं कि उन्होंने अपनी गलती मान ली।
आशीष नेहरा ने कहा उनका कप्तानी छोड़ना और एक मैच के लिए बैन लगना मेरे हिसाब से ये सजा काफी है। आशीष नेहरा इस साल से बेंगलुरु टीम के बॉलिंग कोच की भूमिका में होंगे।