अमित द्विवेदी | Navpravah.com
देश की आम जनता का डाटा लीक करने को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने है। इसी बीच कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से रिमूव कर दिया है। जिसके बाद इस पूरे मामले को एक नई दिशा मिल गई है। कांग्रेस के इस कदम ने बीजेपी को तेज़ी के साथ पलटवार करने का मौक़ा भी दे दिया है।
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि पार्टी अपने एप्लीकेशन और आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये आम आदमी की जानकारी सिंगापुर की कंपनियों को बेंच रही है। इस आरोप के बाद कांग्रेस द्वारा उठाये गए कदम से राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा गरम है कि कांग्रेस के इस कदम को आखिर क्या समझा जाए?
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर डाटा लीक के आरोप को मनगढ़ंत बताते हुए स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने एप्लीकेशन डिलीट करवाकर सारे प्रश्नों का जवाब खुद ही दे दिया है। बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस के इस कृत्य ने स्पष्ट कर दिया कि डाटा कौन लीक कर रहा है।
गौरतलब है कि दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर जनता की जानकारी को बिना उन्हें बताये लीक करने का आरोप लगाया था, अब इस मामले में कांग्रेस के इस कदम ने राजनीति को एक नई दिशा दे दी है।