एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पीएम मोदी ने आज आम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई दी। पीएम मोदी ने इस बजट को किसान और आम आदमी फ्रेंडली बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से गरीब, दलित, पीड़ित और वंचित सब मजबूत होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि यह बजट देश को मजबूत करने वाला है। यह बजट देश का सपना पूरा करेगा। किसानों की आय बढ़ाने के लिए बजट में कई उपाय हैं। किसान उत्पाद कंपनियों को 100 फ़ीसद टैक्स छूट देने की बात कही गई है। सभी फसलों को नियत समर्थन मूल्य मिलेगा। बजट से विकास को गति मिलेगी। यह बजट चौतरफा विकास को समर्पित है। बजट से ज्यादा रोजगार के मौके मिलेंगे। बजट से मध्यम वर्ग के लोगों को ज्यादा सेविंग्स का मौका मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए जाएंगे। ईज ऑफ लिविंग के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा। आयुष्मान योजना गरीबों को बीमारी की आफत से मुक्त कराएगी। 10 करोड़ परिवारों को इस योजना का इस फायदा मिलेगा। सरकारी खर्च पर हेल्थकेअर की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। वरिष्ठ नागरिकों को 15 लाख तक के डिपाजिट पर 8% ब्याज मिलेगा। वहीं गंभीर बीमारी पर 1 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी।