ICICI बैंक को चाहिए नया चेयरमैन, कई लोगों के नाम पर चल रही बात

ICICI बैंक को चाहिए नया चेयरमैन
ICICI बैंक के बोर्ड आगे एक के बाद एक मुश्किल आ रही हैं, सीईओ चंदा कोचर विवाद के बाद अब एक नई मुसीबत ने बोर्ड को घेर लिया है, अब बोर्ड बैंक के नए चेयरमैन की तलाश कर रहा है।

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

ICICI बैंक के बोर्ड आगे एक के बाद एक मुश्किल आ रही हैं, सीईओ चंदा कोचर विवाद के बाद अब एक नई मुसीबत ने बोर्ड को घेर लिया है, अब बोर्ड बैंक के नए चेयरमैन की तलाश कर रहा है।

फिलहाल जितने भी दिग्गजों के नाम सामने आए हैं वो शायद बैंक चेयरमैन बनने को तैयार नहीं हैं। लेकिन, फिर कुछ नाम हैं जो इस रेस में आगे हैं। बैंक के मौजूदा चेयरमैन एमके शर्मा का कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है।सूत्रों के अनुसार, बोर्ड को आईसीआईसीआई बैंक को क्राइसिस से निकालने के लिए एक योग्य बैंकर की जरूरत है, हालांकि, अभी तक कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन रेस में सबसे आगे ‘माल्या’ का नाम है।

इकोनॉमिक टाइम्स खबर के अनुसार, बैंक के चेयरमैन बनने की रेस में बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एम. डी माल्या का नाम सबसे आगे चल रहा है।

माल्या के पास कई बैंकों में काम करने का अनुभव है, वो पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और कॉरपोरेशन बैंक में भी लीडरशिप पोजिशन पर रह चुके हैं।

बैंक के बोर्ड में फिलहाल एक नाम को लेकर सहमति नहीं बनी है, कुछ मेम्बर्स एम डी माल्या के नाम पर अड़े हैं, वहीं कुछ बोर्ड मेंबर अब भी एम के शर्मा को ही दूसरा कार्यकाल देने के पक्ष में हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ बोर्ड मेंबर 70 साल के मौजूदा चेयरमैन को पद पर कुछ समय तक बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन खुद शर्मा ऐसा नहीं चाहते, उन्हें 1 जुलाई 2015 को तीन साल के लिए बैंक का नॉन-एग्जिक्युटिव चेयरमैन बनाया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, ICICI बैंक के बोर्ड ने कुछ समय पहले एक नाम तय करके आरबीआई के पास भेजा था, लेकिन उस नाम पर मुहर नहीं लगी, आरबीआई ने इस नाम पर आपत्ति जाहिर की थी, हालांकि, यह नाम किसका था यह अभी पता नहीं चला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.