Bureau@navpravah.com
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर खेले गए एशिया कप के सातवें मैच में भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री ले ली है. भारत ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत के शुरुआती दो विकेट 16 रन पर ही गिर गए थे. इसके बाद कोहली और सुरेश रैना (25) ने तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. विराट कोहली ने (नाबाद 56) रनों का योगदान देकर जीत में अहम भूमिका निभाई. रैना 70 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए.
कोहली ने फिर युवराज सिंह (35) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. युवराज 121 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. इसके बाद हार्दिक पांड्या (2) भी जल्दी आउट हो गए. कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी(7) ने कोहली का साथ दिया और टीम को जीत दिलाई.
श्रीलंका की तरफ से नुवान कुलासेकरा ने दो विकेट लिए. दासुन सनुका, थिसिरा परेरा और रंगना हेराथ ने एक-एक विकेट लिया. युवराज सिंह 18 गेंद पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. युवराज ने अपनी शानदार पारी में तीन चौके और तीन जोरदार छक्के लगाए.
श्रीलंका ने भारत के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा था. टॉस जीतकर भारत ने पहले बॉलिंग का आप्शन चुना. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों पर शुरू से ही लगाम कसी थी. गेंदबाजों ने ना सिर्फ रन रोके, बल्कि नियमित अंतराल पर विकेट भी लेते रहे जिससे श्रीलंका की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला.
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन चमारा कापुगेदरा ने बनाए. उनके अलावा मिलिंदा श्रीवर्धने ने 22 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. आशीष नेहरा को एक विकेट मिला. दो बल्लेबाज रन आउट हुए थे.