न्यूज़ डेस्क@नवप्रवाह.कॉम,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार को) सैन होजे के सैप (SAP) सेंटर में 18000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया। सैप सेंटर में उपस्थित लोगों ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपने काम का सर्टिफिकेट भी माँगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था मैं परिश्रम करने में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा, आज 16 महीने बाद आपसे मुझे अपने काम का सर्टिफिकेट चाहिए।’
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई बातें की। आतंकवाद मामले पर मोदी ने कहा कि राष्ट्र संघ तय करे कि आतंकवाद क्या है। गुड और बैड टेररिज्म को खारिज करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि ये तय हो जाना चाहिए कि कौन मानवता के साथ खड़ा है और कौन आंतक के साथ।
मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब लोग कह रहे हैं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की सदी है, और अब ये सच भी लगने लगी है। उन्होंने कहा कि इसमें मोदी का कोई चमत्कार नहीं है। ये बदलाव मोदी के कारण नहीं आया। ये सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प शक्ति से आया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज समूचा विश्व हिंदुस्तान से जुड़ना चाहता है। ये विश्वास का वातावरण ही देश को शिखर पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान की छवि देख रहा हूं, यहां मैं वाइब्रैंट इंडिया की इमेज देख रहा हूं। विश्व में हमारे देश की एक अलग पहचान बनी है। उन्होंने समय के साथ आगे बढ़ने की बात कहा। मोदी ने स्पष्ट किया कि जो बदलेना नहीं वो 21वीं शताब्दी में प्रासंगिक नहीं होगा।