एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अफगानिस्तान: राजधानी काबुल में आज यानी बुधवार को एक के बाद एक कई बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों बाद हुई गोलीबारी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को दहला दिया है।
‘टोलो न्यूज’ के मुताबिक काबुल के पीडी-13 और पीडी-10 इलाके में बम धमाके हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर रखा है। पहला धमाका काबुल के पीडी-13 स्थित दश्त-ए-बारची में हुआ। इसके बाद यहां फायरिंग भी हुई। पीडी13 पुलिस हेडक्वार्टर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है।
इसके आधे घंटे बाद ही दूसरा धमाका पीडी-10 में हुआ। अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक शहर में मौजूद उसके पत्रकारों ने कई धमाकों की आवाज सुनी। पुलिस के प्रवक्ता हश्मतुल्ला एस्तानाकजई ने इसकी पुष्टि की। यह भी कहा की छोटे हथियारों के इस्तेमाल की खबरें भी मिली हैं। बाद में अधिक जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। विस्फोट की तुरंत किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में काबुल में दो आत्मघाती हमलों में करीब 29 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 9 पत्रकार भी शामिल थे। 30 अप्रैल को जब पहला हमला हुआ था। तब वहां पर कई लोग घायल लोगों की मदद करने पहुंचे थे। लेकिन तभी वहां दूसरा धमाका हो गया।
गौरतलब है कि पिछले 1 महीने में अब तक अफगानिस्तान में कुल 6 हमले हो चुके हैं। कुछ हफ्ते पहले ही काबुल में हुए बम धमाके में 60 लोगों की मौत हो गई थी और 129 लोग घायल हुए थे।
#KABUL – TOLOnews reporter Jawid Ziaratjaye says an explosion first happened close to PD10 police HQ in Shahr-e-Naw area in Kabul city and clashes are ongoing.
— TOLOnews (@TOLOnews) May 9, 2018