भारत के दौरे पर कनाडाई PM, ये है 7 दिवसीय योजना 

कनाडा के पीएम भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो अपने पुरे परिवार समेत सात दिवसीय भारत दौरे पर आज (शनिवार) नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण के बाद कनाडाई पीएम का यह पहला दौरा है. इससे पहले साल 2012 में कनाडा के पीएम ने भारत का दौरा किया था।

भारत रवाना होने से पहले कनाडाई पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका यह दौरा अच्छी नौकरियों और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने पर केंद्रित होगा। इस यात्रा से अच्छी नौकरियों को लेकर भारत को लाभ मिल सकता है। साथ ही जस्टिन त्रूदो की इस यात्रा से भारत और कनाडा के बीच कारोबार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और स्किल डेवलपमेंट समेत अन्य क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

जस्टिन त्रूदो दिल्ली से साथ-साथ आगरा, अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई का भी करेंगे. रविवार को जस्टिन त्रुदो आगरा जाएंगे और मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करेंगे। इसके बाद वह अमृतसर का दौरा करें और स्वर्ण मंदिर जाएंगे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उनके साथ मौजूद होंगे।
कनाडाई PM जस्टिन त्रूदो का बी हरत में 7 दिवसीय कार्यक्रम 

 – कनाडा के पीएम जस्टिन त्रूदो रविवार सुबह आगरा को रवाना होंगे और  वहां ताजमहल का दीदार करेंगे। उसी दिन  दिन त्रूदो रविवार को दोपहर आगरा से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

– सोमवार को सुबह कनाडाई पीएम अहमदाबाद को रवाना होंगे। वह सुबह 10:05 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

– इसके बाद अहमदाबाद से शाम 05:10 बजे मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे. वह शाम 06:30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

– मंगलवार को दोपहर बाद 03:15 बजे दिल्ली स्थित ताज महल पैलेस में आयोजित होने वाले कनाडा-इंडिया बिजनेस फोरम में हिस्सा लेंगे।

– बुधवार को सुबह 08:00 बजे विमान से अमृतसर के लिए रवाना होंगे. कनाडाई पीएम 10:30 बजे श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगे। वह स्वर्ण मंदिर जाएंगे और माथा टेकेंगे. दोपहर 01:10 बजे दिल्ली को वापस होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.