एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान ने पुलिस के एक काफिले पर सोमवार को घात लगाकर हमला कर दिया, अधिकारियों ने जानकारी दी कि, 20 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।
वहीं काबुल में रहने वाले अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग स्थानीय मिलीशिया कमांडर की गिरफ्तारी के विरोध में पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रांतीय परिषद के एक सदस्य दादुल्लाह कानेह के मुताबिक, पश्चिमी फराह प्रांत में रविवार की दोपहर तालिबान का हमला हुआ, इसमें प्रांत के पुलिस उप प्रमुख समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
परिषद के अन्य सदस्य अब्दुल समद सलेही ने बताया कि, पुलिस का काफिला जिले के नव नियुक्त पुलिस प्रमुख का परिचय कराने जा रहा था तभी यह हमला हुआ, कानेह ने बताया कि इस हमले में नव नियुक्त प्रमुख की भी मौत हो गई।
इस बीच, काबुल के पश्चिम में शिया प्रदर्शनकारियों ने कुछ सड़कें विरोध प्रदर्शन के दौरान जाम कर दीं, यह विरोध प्रदर्शन पश्चिमी ग़ोर प्रांत में शिया मिलीशिया का नेतृत्व करने वाले अलीपूर की गिरफ्तारी के विरोध में किया जा रहा है।