एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
मॉस्को: रूस में यात्री बस और रेलगाड़ी की टक्कर में शुक्रवार को 19 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, यह बस खराब होने के कारण रेलवे क्रासिंग के बीचों बीच खड़ी थी। यह घटना पेटुशिंस्की जिले में पोक्रोवका स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुई।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बस में सवार 55 यात्री उजबेकिस्तान के नागरिक के थे। वहीं कजाखस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि बस के दोनों ड्राइवर कजाखस्तानी थे। इनमें से एक की मौत आज हुए हादसे में हो गई।
क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख अलेक्जेंडर किर्यखिन ने बताया, ‘‘हालिया सूचना के मुताबिक इस दुर्घटना में 19 लोग मारे गये हैं।’’ रूसी जांच समिति ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के आंकड़ों की पुष्टि की है और कहा है कि उसने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्रीय गृहमंत्री ने दुर्घटनाग्रस्त बस की तस्वीर जारी करते हुए बताया, ‘घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 3:29 बजे हुई जब सेंट पीटर्सबर्ग से निजनि नोवग्राद जाती हुई ट्रेन यहां के रेलवे क्रॉसिंग के पास बस से टकरा गई। ट्रेन में सवार यात्रियों में से अब तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं मिली है। वैसे रूस में अक्सर ऐसी बस दुर्घटनायें होती हैं।’ मालूम हो कि गत अगस्त महीने में मजदूरों को ले जाती हुई बस एक खंभे से टकराकर समुद्र में जा गिरी थी। इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई थी।