सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाले लेखकों के एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में इस समय 140 से 150 परमाणु हथियार हैं।
अमेरिका के रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान लगाया था कि 2020 में पाकिस्तान के पास 60 से 80 परमाणु हथियार होगा जो इससे 60 से 80 अधिक होकर इस समय अनुमान के मुताबिक 140 से 150 के बीच है।
‘पाकिस्तान परमाणु बल 2018’ में हंस एम क्रिस्टेनसेन, रॉबर्ट एस नोरिस और जुलिया डायमंड ने कहा, हमारा अनुमान है कि अगर वर्तमान स्थिति जारी रही तो 2025 तक देश का परमाणु भंडार वास्तविकता से बढ़ कर कहीं अधिक 220 से 250 के बीच जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा परमाणु हथियार संपन्न देश हो जाएगा।
इसी साल 14 फरवरी को अमेरिका ने पाकिस्तान के परमाणु हथियार के प्रति चिंता जता चुका है, पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम शाहिद खकान अब्बासी ने कहा था कि भारतीय सेना की ‘कोल्ड स्टार्ट नीति’ के जवाब में पाकिस्तान ने कम दूरी वाले परमाणु हथियार विकसित किए हैं।
अमेरिका ने कहा था कि, पाकिस्तान ने जो नए किस्म के परमाणु हथियार विकसित किए हैं, इन परमाणु हथियारों में समुद्र से छोड़ी जाने वाली क्रूज मिसाइलें, हवा से छोड़ी जाने वाली क्रूज मिसाइल और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर यह बयान यूएस की नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डान कोट्स ने अमेरिकी उच्च सदन में दिया है, उनके मुताबिक पाकिस्तान ना सिर्फ परमाणु हथियार बना रहा है बल्कि नए किस्म के कम दूरी के परमाणु हथियारों को विकसित करने में लगा है।