सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने टिप्पठी की थी, तो इसी बात को लेकर जनआशीर्वाद यात्रा में चुनाव प्रचार पर निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कही बातों की चुटकी ली।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी कभी ‘मेड इन मध्यप्रदेश’ मोबाइल बनाने की बात करते हैं, कभी वे ‘मेड इन चित्रकूट’ और BHEL से मोबाइल बनवाने की बात करते हैं, पता नहीं राहुल गांधी और कहाँ-कहाँ मोबाइल बनाने की फ़ैक्टरी लगाने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज भले कुछ भी बोल रहें हैं,पर सच्चाई पूरा देश जाता है, सच यह है कि पिछले 70 सालों में ‘मेड इन अमेठी’ लिखा हुआ ‘पतली पिन का चार्जर’ भी नहीं बना पाये है।
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, कांग्रेस सिर्फ गरीबों के हितैषी होने का दावा करती है, कांग्रेस गरीबों की कितनी बड़ी शुभचिंतक है, इसका पता तभी चल गया था जब गरीबों के लिए शुरू की गई बकाया बिल माफी योजना के खिलाफ वे कोर्ट चली गई थी।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हमलों का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि, उन लोगों को पतली पिन का चार्जर बहुत याद आ रहा है, जिन्होंने मध्य प्रदेश के औद्योगिक निवेश के भविष्य को बर्बाद कर दिया है, बुधनी के बर्बादी की कहानी में कोई भी मध्य प्रदेश की बर्बादी देख सकता है।