एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है, इसके पीछे की बड़ी वजह है कि ब्रिटेन ने भारतीयों को आसानी से वीजा मुहैया कराने से इनकार कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने जनवरी में इस एमओयू को आगे बढ़ाया था, लेकिन जब पीएम मोदी लंदन गए तो उन्होंने इस ओर कोई प्रगति नहीं होते देख इसपर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब थेरेसा भारत गई थीं तो उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच यह गैरकानूनी तरीके से रह रहे भारतीय अगर यूके से वापस लौटते हैं तो वीजा देने के प्रक्रिया को सरल किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि हम बेहतर वीजा सिस्टम चाहते हैं, अगर ये लोग चीन को यह मुहैया करा रहे हैं तो भारतीयों को यह मुहैया क्यों नहीं कराया जा सकता है, ब्रिटेन चीन को दो वर्ष काा मल्टिपल एंट्री वीजा मुहैया कराता है तो भारत को भी इस तरह की सुविधा दी जा सकती है।