सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
लखनऊ में पुलिसवाले की गोली से मारे गए विवेक तिवारी के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।
सीएम योगी से मुलाकात के बाद विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने हमारी बातें गंभीरता से सुनीं और हमें मदद का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा, राज्य सरकार पर मेरा विश्वास पहले से ही था, लेकिन अब यह विश्वास और अधिक मजबूत हो गया है।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के मुताबिक, विवेक के परिवार को 25 लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया गया है, साथ ही विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि, सरकार की ओर से विवेक तिवारी के दोनों बच्चों के नाम 5-5 लाख रुपये की एफडी कराई जाएगी, साथ ही विवेक तिवारी की मां के नाम भी 5 लाख रुपये की एफडी करवाई जाएगी।
बता दें कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना की फोन पर बात कराई थी, इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सोमवार सुबह मिलने का वक्त दिया था।
वहीं लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड में विवेक के परिवारवालों ने नई एफआईआर दर्ज कराई है, विवेक तिवारी के परिवार ने अब जो नई एफआईआर दर्ज कराई है उसमें आरोपी पुलिसवालों को नामजद कराया गया है. इससे पहले परिवारवालों ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।