एनकाउंटर के दौरान ठांय-ठांय की आवाज निकालने पर ADG बोले- बेवकूफी भरा उत्साह

एनकाउंटर के दौरान ठांय-ठांय की आवाज निकालने पर ADG बोले- बेवकूफी भरा उत्साह
एनकाउंटर के दौरान ठांय-ठांय की आवाज निकालने पर ADG बोले- बेवकूफी भरा उत्साह
सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com
संभल में पुलिस एनकाउंटर के दौरान हथियार नहीं चल पाने पर ‘मुंह से ठांय-ठांय’ की आवाज निकालने किरकिरी हुई थी, जिसके बाद यूपी पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
इस घटना के बाद यूपी पुलिस का मजाक उड़ने के बाद एडीजी आनंद कुमार ने एक निजी चैनल को बताया कि, ठांय-ठांय की आवाज मुंह से निकलना एक उत्साह में किया गया काम है, पिस्टल के नहीं चलने और आखिरी वक्त में इसके फंस जाने की जांच होगी।
उन्होंने आगे कहा कि, ठांय-ठांय की आवाज मुंह से निकलना एक ‘मिसगाइडेड एन्थूजीऐजम है’, इसे ‘बेवकूफी भरा उत्साह’ कहा जा सकता है हालांकि एनकाउंटर के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसवालों के मुंह से निकले शब्द को तवज्जो नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि वहां कई तरह की बातें होती हैं।
मुंह से ठांय-ठांय निकलने के बाद भी एनकाउंटर को लेकर कार्रवाई में कोई कमी नहीं आई है, आज सुबह शामली जिले में भी बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है जिसमें दो इनामी अपराधियों को गोली लगी है हालांकि इसमें तीन पुलिसवाले भी घायल हुए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.