अमित द्विवेदी । Navpravah.com
पाकिस्तान अपनी गंदी सोच का सबूत बार-बार देता नज़र आ रहा है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने कुलभूषण जाधव की माँ और पत्नी से अशोभनीय प्रश्न कर बेइज़्ज़ती की। लेकिन हद तो तब हो गई, जब इन पत्रकारों की पाकिस्तानी सरकार ने हौसला आफ़ज़ाई की और कहा कि आप सभी ने अच्छा काम किया है।
जाधव की माँ और पत्नी से पाकिस्तानी मीडिया ने बेहद अटपटे सवाल पूछे। पत्रकारों ने सारी हदें पार करते हुए उनपर ज़ुबानी हमले कर बेज़्ज़ती की। ऐसी शर्मनाक हरकत करने वाले पत्रकारों को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने शुक्रिया कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने पत्रकारों को थैंक्स नोट भेजा है। पाकिस्तान के कृत्य की भर्त्सना भारत ही नहीं, लगभग पूरे विश्व में हो रही है।
दरअसल पाकिस्तान में मौत की सज़ा पाए भारत के पूर्व नौसेनाधिकारी कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंचीं उनकी मां तथा पत्नी को पाकिस्तानी पत्रकारों की ओर से ज़ुबानी हमले झेलने पड़े। इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से मिलने के बाद उनकी पत्नी से एक पत्रकार ने पूछा, “आपके पतिदेव ने हज़ारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली, इस पर क्या कहेंगी…?
मीडिया में पाकिस्तानी पत्रकारों की बदसलूकी की बात सामने आने के बावजूद पाकिस्तान अपने पत्रकारों की पीठ थपथपा रहा है। इस पूरे मामले में पाकिस्तान का गंदा चेहरा सबके सामने आ चुका है। लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी पाकिस्तान बैकफ़ुट पर नज़र नहीं आ रहा है।