पाक ने कुलभूषण के परिवार को प्रचार-प्रसार के तौर पर इस्तेमाल किया- सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज ने कुलभूषण मामले में दिया बयान

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में मुलाकात के दौरान किए गए अमानवीय व्यवहार पर देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अपना बयान राज्यसभा में दिया है। उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगते हुए कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के परिवार की मुलाकात को प्रचार-प्रसार के तौरपर इस्तेमाल किया है ।

25 तारीख को जाधव के परिवार वाले उनसे पाकिस्तान की जेल में मुलाकात करने गए थे। इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान की सरकार ने जाधव के परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार किया था। जिसके कारण इस समय पूरे देश में गुस्से का माहौल है। वहीं इस मुद्दे को लेकर कल दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ था। जिसके बाद ही आज देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सदन में सबके सामने इस मामले पर बयान देना पड़ा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान ने सिर्फ कुलभूषण जाधव की पत्नी का ही अपमान नहीं, बल्कि पाकिस्तान ने उनकी माता की भी चूड़ियां, मंगलसूत्र और बिंदिया निकलवा ली थी।

आगे स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं कर सकता है, इस बारे में हमने राजनयिक स्तर पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि हमने कल ही पाकिस्तान को इस बारे में नोट भेजा है। सुषमा ने कहा कि मुलाकात के वक्त जाधव काफी दबाव में थे। उन्होंने कहा कि जूती में जिस चिप की बात पाकिस्तान कर रहा है, वह बेबुनियाद है। जूते के जरिए जासूसी का आरोप पूरी तरह से गलत है।

विदेशमंत्री ने कहा कि परिवार तक मीडिया को पहुंचने की इजाजत नहीं थी। पाकिस्तान में कुलभूषण के परिवार के साथ मानवाधिकार का उल्लंघन हुआ है। उन्हें जाधव की पत्नी ने बताया कि वह अस्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव को राहत देने की सरकार पूरी कोशिश करेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.