उत्‍तर भारत में ठंडा हुआ मौसम, दक्षिण भारत में ‘तित‍ली’ ने ढाया है कहर

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड
सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com 
उत्‍तर भारत के तीन प‍हाड़ी राज्‍यों जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है, इसके बाद उत्‍तर के मैदानी इलाकों में ठंड ने दस्‍तक दे दी है।
वहीं अगर दक्षिण भारत की बात करें तो यहां चक्रवाती तूफान तित‍ली ने कहर बरपाया है, इससे आंध्र प्रदेश में 8 और ओडिशा में एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी है, आशंका जताई जा रही है कि आज तितली तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है।
चक्रवाती तूफान ‘तितली’ गुरुवार की सुबह देश के पूर्वी तट से टकराया, तूफान के चलते आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम और विजियानगरम जिलों के साथ ही ओडिशा के गजपति और गंजाम जिलों में भारी नुकसान पहुंचा है।
आंध्र प्रदेश में तूफान से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई है, एसडीएमए ने बताया कि गुडिवाडा अग्रहारम गांव में 62 वर्षीय एक महिला के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि, बेहद भीषण चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ने ओडिशा के गोपालपुर कस्बे और आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में कल सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच में दस्तक दी, तूफान बेहद भीषण था और इससे आठ जिले प्रभावित हुए जिनमें गंजम, गजपति, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर शामिल है।
हिमाचल, लेह में हो रही बर्फबारी और ओडिशा में आए तितली तूफान ने दिल्ली के मौसम का मिजाज बदल दिया ह, गुरुवार देर शाम से ही दिल्लीवालों को गर्मी से निजात मिली है, दिल्ली-एनसीआर के मौसम को देखकर लग रहा है कि जल्द ही ठंड राजधानी में दस्तक देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.