न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
कोरोना की वजह से पूरे विश्व में तबाही मची है। इसी बीच चीन की एक बायोफ़ार्मास्यूटिकल कम्पनी सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड ने दावा किया है कि उनकी बनाई एक दवाई ९९ प्रतिशत कोरोना वाइरस ख़त्म करने में कारगर है।
दरअसल सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड का कहना है कि उनकी दवा वैक्सीन ‘कोरोनावैक’ COVID-19 के SARS-CoV-2 वायरस के खिलाफ प्रभावी ढंग से काम कर सकती है और यह 99% रोग पर असरकारक है।
सिनोवैक का दावा है कि उनका यह टीका COVID-19 के खिलाफ निश्चित ही सफल होगा। कम्पनी का कहना है कि वर्तमान में वे एक कामर्शियल वैक्सीन उत्पादन संयंत्र का निर्माण कर रहे हैं, जो सालाना अपने टीके की 100 मिलियन खुराक बनाने में मदद करेगा।
कम्पनी के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि COVID-19 की वैक्सीन के विकास में तेजी लाने के लिए फ़ार्मास्यूटिकल फ़र्म ने 15 मिलियन डॉलर का फंड भी हासिल किया है।