ब्यूरो | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
दिल्ली में इज़राइल दूतावास के पास हुए धमाके से देश भर में सनसनी मच गई। दूतावास के पास हुए इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन तेज़ धमाके की वजह से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए, जिसकी वजह से इलाक़े में अफ़रातफ़री मच गई। हालाँकि इस धमाके की पड़ताल में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है, अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आया है।
दिल्ली में इज़राइल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी अभी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं लिया है। इस धमाके के बाद से सभी सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हो गईं हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख़्ता कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बम ब्लास्ट की वजह से तीन गाड़ियों को क्षति पहुँची है।
यह ब्लास्ट दिल्ली में उस वक्त हुआ है जब यहां बीटिंग रिट्रीट का अयोजन हो रहा था। धमाका जहाँ हुआ, वह जगह बीटिंग रिट्रीट से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था। फिलहाल पूरे इलाक़े को सील कर जाचं एजेंसी इसकी छानबीन कर रही है। इस एरिया के सीसीटीवी फुटेज की तलाशी लेकर एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
धमाके की वजह से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। इज़राइल का दूतावास तुग़लक रोड थाने से कुछ ही दूरी पर है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, इसी तरह कुछ वर्ष पूर्व भी इज़राइल दूतावास के पास ऐसा गाड़ी से बम फेंककर हमला किया गया था।