नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क
नशीले पदार्थ और गांजा के साथ शराब की अवैध बिक्री करनेवाली एक महिला को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. उसके घर पर की गई छापेमारी में पांच लाख 33 हजार रुपए का गांजा और शराब बरामद किया गया है. अंबिका मारुति गरड़ (55, निवासी घुंडरे आली, आलंदी, खेड़, पुणे) नामक महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आलंदी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम आलंदी परिसर में गश्त कर रही थी तब मुखबिर से आलंदी की घुंडरे आली में एक महिला के घर से अवैध रूप से गांजा व शराब की बिक्री शुरू रहने की जानकारी मिली थी. इसके अनुसार पुलिस की दो टीमें गठित की गई. भेष बदलकर पुलिस टीमों ने पहले महिला के घर पर गांजा व शराब रहने की तसल्ली की फिर महिला को हिरासत में लिया.
इसके बाद पुलिस टीमों ने उसके घर पर छापा मारा. तब घर से 4 लाख 3 हजार रुपये का 25 किलो 440 ग्राम गांजा, 1 लाख 12 हजार 900 रुपये नकद, 12 हजार 742 रुपए की शराब, 3500 रुपये का मोबाइल फोन बरामद किया गया. महिला के खिलाफ आलंदी पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सामाजिक सुरक्षा विभाग के पुलिस निरीक्षक विट्ठल कुबड़े, सहायक निरीक्षक नीलेश वाघमारे, डॉ अशोक डोंगरे, पुलिस कर्मचारी संदीप गवारी, दीपक सावले, अनिल महाजन, वैष्णवी गावड़े, संगीता जाधव, योगेश तिड़के की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.