सुनील यादव। Navpravah.com
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक न्यूज़पेपर समिट के दौरान कहा कि भारत को अपनी मुस्लिम आबादी की कद्र करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में मौजूद मुस्लिमों की देख-रेख की जिम्मेदारी भारत की है और उनका ध्यान रखा जाना चाहिए।
आगे उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में बतौर राष्ट्रपति जब उन्होंने भारत में आखिरी दौरा किया था तो उस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धार्मिक सहिष्णुता को बल देने की बात कही थी। दोनों देशों को बीच धार्मिक मामलों को सुलझाने की बात हुई थी और किसी भी पंथ को मानने पर बल दिया गया था।
वर्ष 2009 से 2017 के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके बराक ओबामा ने भारत से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत में एक बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है, जो खुद को इस देश का हिस्सा मानती है, इसलिए भारत को उनकी कद्र करनी चाहिए और उनका ध्यान रखना चाहिए।