न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह डॉट कॉम
अमेरिका ने एक बार फिर चीन को लताड़ा है। अमेरिका ने स्पष्ट कहा है कि चीन भारत के खिलाफ लगातार आक्रामक है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटेरी केली मैकनेनी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के हवाले से कहा कि भारत सही अन्य देशों के प्रति चीन का जो रवैया है, वो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी वाली सत्ता का असली चेहरा है।
प्रेस सचिव ने कहा कि पूर्वी लद्दाख़ क्षेत्र में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर अमेरिका की नज़र है और वो चाहते हैं कि इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान निकले।
प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में जब केली से जब चीन के मसले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प भारत-चीन सीमा मामले पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि चीन का आक्रामक रूख उसकी पार्टी की प्रकृति के हिसाब से हैं। ये कम्युनिस्ट पार्टी का असली चेहरा है।
ज्ञातव्य है कि पिछले सात हफ्तों से पूर्वी लद्दाख के कई हिस्सों में भारतीय और चीनी सेना के जवान आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद 15 जून की रात को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच बड़ी हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिकों की जान चली गई थी। चीनी सेना को भी नुकसान हुआ था, लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
इसके पहले कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान अमेरिकी सांसदों ने भी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर (LAC) चीनी सेना की गतिविधियों को लेकर चिंता जताई थी। हाउस इंटेलीजेंस कमिटी के अध्यक्ष एडम शिफ ने कहा, ‘इस पिछले महीने में चीन LAC पर घातक झड़पों में लिप्त रहा है, जिसमें दर्जनों भारतीय जवानों की जानें गई हैं। वहीं चीनी सेना में भी कुछ सैनिकों की मौतें हुई हैं।’