एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पाक द्वारा कार्यवाई ना किए जाने से असंतुष्टि जताई है। इसलिए, अब अमेरिका ने पाकिस्तान ने खिलाफ सख्त कार्यवाई करने का मन बना लिया है। अब अमेरिका पाकिस्तान को दी जाने वाली 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि रोकने पर विचार कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प प्रशासन ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता राशि को बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए ट्रम्प प्रशासन ने पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी विरोधी अभियान में सहयोग न करने को कारण बताया है। अमेरिका और पाकिस्तान में तब से रिश्ते तनावपूर्ण है, जब से अमेरिका ने पाकिस्तान को हिंसा और आतंवादियों को पनागाह देने वाला देश बताया था। ट्रम्प प्रशासन ने आगे कहा कि जब तक पाकिस्तान उसके जमीन पर फल-फूल रहें आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्यवाई नहीं करेगा, तब तक पाक को सहायता राशि अमेरिका द्वारा मुहैया नहीं कराई जाएगी।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अमेरिका के इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ी है। आगे उन्होंने कहा कि अमेरिका के यह सारे आरोप गलत है कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने के लिए कुछ खास नहीं कर रहा है।