एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी अपने अजीब से फरमान के कारण सुर्खियों में आ गई है। इस यूनिवर्सिटी ने अपने छात्र-छात्राओं को एक नोटिस जारी किया है कि वे कैंपस में हर वक्त कम से कम छह इंच की दूरी बनाए रखें।
पाकिस्तान के एक अखबार डॉन ने इस खबर कि पुष्टि करते हुए कहा है कि, बाहरिया यूनिवर्सिटी ने ड्रेस कोड पॉलिसी के तहत ये दिशा-निर्देश जारी किए है।
इस सर्कुलर में कहा गया है, सभी छात्रों को यह निर्देश दिया जाता है कि वह यूनिवर्सिटी कैंपस में ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करें, जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
यह नया नियम कराची, लाहौर और इस्लामाबाद के तीनों यूनिवर्सिटी कैंपस में लागू होगा, इस नोटिस के जारी होते ही यूनिवर्सिटी में बवाल मच गया है, छात्र इसका मुखर विरोध कर रहे हैं।
टीचर एसोसिएशन भी इस मामले में छात्रों का साथ दे रहे हैं। ऑल पाकिस्तान यूनिवर्सिटीज अकेडमिक स्टाफ एसोसिएशन फेडरेशन (FAPUASA) ने बाहरिया यूनिवर्सिटी को खत लिखकर कहा है कि वह इस नियम को वापस लेलें।