एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर बवाल पूरे भारत में हुआ था। उसे देखकर अब लोगों को इतिहास पर आधारित फिल्म बनाने में डर लगने लगा है। अब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म ‘लवरात्रि’ पर आपत्ति जताई है।
बता दें कि आयुष बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान के बहनोई हैं। इस फिल्म को सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस फिल्म के बैनर तले बनाया जा रहा है लेकिन लगता है कि इस फिल्म से आयुष की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। कहा कि फिल्म का नाम हिंदू त्यौहार से मिलता-जुलता है, जो धार्मिक भावनाएं भड़का सकता है।
मीडिया से बातचीत में आलोक कुमार ने कहा कि यह फिल्म हिंदू त्योहार नवरात्रि की पृष्ठभूमि में बनी है और नाम इसके अर्थ को विकृत करता है। नवरात्रि देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा के लिए नौ रातों तक चलने वाला उत्सव है। इस दौरान देशभर में उत्सवों का आयोजन होता है, खास तौर पर गुजरात इसके लिए प्रसिद्ध है।
गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में एक जोड़े की लव स्टोरी दिखाई है, जिनका प्यार नवरात्रि के दौरान परवान चढ़ता है। फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन लीड किरदार में हं। ‘सुल्तान’ और ‘फैन’ में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके अभिराज मीनावाला फिल्म निर्देशन कर रहे हैं।बता दें, कि सलमान खान फिल्म्स (SKF)की यह पांचवीं फिल्म है जो उनके प्रोडक्शन हाउस से बन रही।