एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
शोहरत कब आपको मिल जाये, ये कोई नही जानता, इसी क्रम में महज 20 साल की एक युवती ने यह साबित कर दिया कि शोहरत उम्र की मोहताज नहीं होती, अमेरिकी की रियल्टी टीवी स्टार काइली जेनर कामयाबी का नया मुकाम हासिल करने वाली हैं, फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक, काइली जेनर अमेरिका की सबसे कम उम्र की ‘सेल्फ मेड’ अरबपति होंगी।
काइली ने दो साल पहले फरवरी में काइली कॉस्मेटिक नाम से कंपनी शुरू की थी, तब से अब तक काइली की कंपनी लगभग 63 करोड़ डॉलर यानी करीब 4284 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट दुनियाभर में बेच चुकी हैं, फोर्ब्स के मुताबिक, रियल्टी शोज और बिजनेस के दम पर ही उनकी कंपनी की वैल्यू 90 करोड़ डॉलर पहुंची है, जेनर का अपनी कंपनी में पूरा मालिकाना हक है।
फोर्ब्स ने काइली को सबसे कम उम्र में ‘सेल्फ मेड’ सबसे अमीर बनने वाली अमेरिकी महिला बताया है, एक आंकड़े के मुताबिक, अगर उनकी आय में ऐसे ही बढ़ोतरी होती है तो अगले 3 साल में वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ देंगी।
काइली जेनर अगस्त में 21 साल की हो जाएंगी, फोर्ब्स की उन पर की गई कवर स्टोरी भी अगस्त में ही प्रकाशित होगी, फोर्ब्स के मुताबिक, काइली की कमाई लगातार बढ़ रही है और उनकी कोलप्रियता में भी तेजी आई है, उम्मीद है कि वह अगले साल तक सबसे सबसे अमीर महिलाओं की सूची में सबसे आगे रहेंगी।
काइली जेनर के ट्विटर पर करीब 2.56 करोड़ फॉलोअर हैं. वहीं, 1.64 करोड़ लोग उनकी कंपनी को डायरेक्ट फोलो करते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, कंपनी में केवल 7 फुल टाइम और 5 पार्ट टाइम कर्मचारी हैं, फोर्ब्स की कवर स्टोरी को ट्वीट करते हुए जेनर ने लिखा, धन्यवाद फोर्ब्स, इस आर्टिकल और पहचान के लिए. मेरी किस्मत है कि मुझे जो अच्छा लगता है वह रोज करती हूं।
दरअसल, काइली जेनर की कमाई सोशल मीडिया से भी होती है. वह इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर हर घंटे में सेल्फी पोस्ट करती हैं, जिसमें वह काइली कॉस्मेटिक के शेड्स दिखाती है, साथ ही उनकी कंपनी के आने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी भी शेयर की जाती है।