ब्रिटेन चुनावों में बना इतिहास,भारतीय मूल के 12 सांसदों ने लहराया परचम

कोमल झा|Navpravah.com

लंदन: ब्रिटेन में शुक्रवार (9 जून) को आए आम चुनाव के नतीजे के साथ भारतीय मूल के सांसदों की संख्या में हल्की बढ़ोतरी हुई. जीतने वाले भारतीय मूल के उम्मीदवारों में प्रीत कौर गिल और तनमनजीत सिंह शामिल हैं. प्रीत पहली सिख महिला सांसद और तनमनजीत पहले पगड़ीधारी सांसद हैं. नवीनतम आंकड़े से संकेत मिलता है कि लेबर पार्टी की ओर से भारतीय मूल के सात उम्मीदवार जबकि कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से पांच को जीत मिली है. पिछले चुनाव में लेबर पार्टी की ओर से पांच उम्मीदवारों को जीत मिली थी.

टेरीजा ने दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड की अपनी मैडनहेड सीट पर भले ही 37,780 मतों से जीत हासिल कर ली लेकिन संसद में बहुमत खोने के बाद उन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है. परिणाम की अंतिम घोषणा से पहले टेरीजा ने कहा कि ब्रिटेन को स्थिरता की आवश्यकता है.

टेरीजा ने त्रिशंकु संसद संबंधी एग्जिट पोल की संभावनाओं को स्वीकार करने और बड़ी जीत हासिल करने की उनकी उम्मीदों के धराशायी होने की बात से सहमत होने का संकेत देते हुए कहा, ”कंजर्वेटिव पार्टी सबसे अधिक सीटें हासिल करने की राह पर है और स्थिरता मुहैया कराना हमारा कर्तव्य होगा.”

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि मुझे एजबास्टन का अगला सांसद बनने का अवसर दिया गया. यहां मेरा जन्म और मेरी परवरिश हुई है. मैं मेहनत और लगन के साथ एजबास्टन की जनता के साथ सहयोग बढ़ाना चाहती हूं. मुझे लगता है कि हम मिल कर बड़े लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

जीत दर्ज करने वाले दूसरे उम्मीदवार तनमनजीत सिंह देसाई ने स्लोघ सीट से 34,170 मतों से जीती है. उन्हाेंने कंजरवेटिव पार्टी के प्रतिद्वंद्वी को 16,998 वोटों से हराया. देसाई ने कहा कि वह वह उस शहर की सेवा करना चाहते हैं, जहां उनका जन्म हुआ है. तनमनजीत सिंह देसाई को तान के नाम से भी जाना जाता है. देसाई ने कहा कि वह उस शहर की सेवा करना चाहते हैं, जहां उनका जन्म हुआ है.

सिख फेडरेशन यूके ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘सारा श्रेय लेबर पार्टी को जाता है, जिसने सिखों को जीतनेवाली सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर देने का साहसिक कदम उठाया.” लेबर पार्टी के दूसरे पगड़ीधारी सिख कुलदीप सहोता को कंजरवेटिव पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी से महज 720 वोटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. कंजरवेटिव पार्टी की प्रीति पटेल ने एसेक्स के विथम में अपना कब्जा कायम रखा है. आलोक शर्मा रीडिंग वेस्ट में और शैलेश वारा कैम्ब्रिजशायर नार्थ वेस्ट से जीते हैं. ऋषि सुनाक और सुएला फर्नांडीस (टोरी) ने भी अपनी सीट पर कब्जा कायम रखा है.

लेबर पार्टी की लीजा नंदी विगान से, सीमा मल्होत्रा फेल्थम एंड हेस्टन से और वीरेंद्र शर्मा ने ईलिंग साउथहॉल सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरी ओर शिकस्त का सामना करने वाले भारतीय मूल के प्रमुख उम्मीदवारों में लेबर पार्टी के डॉ नीरज पाटिल शामिल हैं. वह ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री जस्टिन ग्रीनिंग (कंजरवेटिव) से 1,554 वोटों से हारे हैं. गौरतलब है कि लेबर पार्टी ने भारतीय मूल के 15 और कंजरवेटिव पार्टी ने 13 नेताओं को अपने-अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.