कोमल झा| Navpravah.com
कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को मार गिराया है. भारतीय सेना को कल शाम से ही एलओसी पर आतंकियों की संदिग्ध हरकत दिखी थी. सेना के चौकन्ने जवान गुरुवार से ही उनपर नजर बनाए हुए थे.
लेकिन वहां पर मौसम खराब होने की वजह से सफलता नहीं मिली. शुक्रवार को जैसे ही मौसम खुला तो सेना का आतंकियो के साथ आमना-सामना हुआ. सेना ने मौके पर ही पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. हथियार के साथ आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं.
शुक्रवार को जैसे ही आतंकवादी सीमा पार कर भारत में घुसने का प्रयास करने लगे, सेना के जवानों ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया. पिछले 72 घंटे में सेना ने 12 आतंकियों को मार गिराया है.कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास गुरुवार को भी सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था. इससे पहले सेना ने बुधवार को माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश में लगे 4 आतंकियों को मार गिराया था.
आपको ये बता दें कि 26 मई को उड़ी सेक्टर में ही सेना ने पाक बॉर्डर एक्शन टीम यानि बैट के दो आतंकियों को मारा था. बैट के आतंकियों ने ही एलओसी पर भारतीय जवानों को घात लगाकर मारने के साथ उनके शव-विक्षत कर दिए थे. उड़ी सेक्टर से सटे रामपुर सेक्टर में 27 मई को ही सेना ने छह आतंकी मार गिराए थे.