Bureau@Navpravah.com
जलवायु परिवर्तन पर 21वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पेरिस रवाना हो गए. सोमवार से शुरू होने वाले इस कांफ्रेंस में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘ सीओपी 21 में भाग लेने के लिए पेरिस रवाना हो रहा हूँ. शिखर सम्मेलन में हम पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे.’
पेरिस जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जलवायु को लेकर वैश्विक चिंता ज़ाहिर की. उन्होंने कहा कि ‘पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंतित है. पूरे विश्व के लोग इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है. हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि यह अब और आगे न बढ़ने पाए. पीएम मोदी ‘मिशन इनोवशन’ में भी शामिल होंगे, जिसका आयोजन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की एक बैठक की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दूसरे ट्वीट में लिखते हैं, ‘सीओपी 21 में भारत मंडप का उद्घाटन करुंगा. यह प्रकृति, पर्यावरण के साथ भारत के लगाव और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए हमारी कटिबद्धता को दर्शाएगा.’
गौरतलब है कि भारत इस बात पर हमेशा जोर देता रहा है कि, विकसित देश सदियों से बड़े प्रदूषक रहे हैं और उन्हें विकासशील देशों को धन मुहैया कराकर तथा कम कीमत पर प्रौद्योगिकी देकर ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ने में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.