ऑस्कर 2016: प्रियंका चोपड़ा ने बिखेरा जलवा

Entertainment desk 

ऑस्कर 2016 के स्टेज पर भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अपना जलवा बिखेरा. ऑस्कर अवार्ड समारोह में प्रियंका ने बेस्ट एडिटिंग अवार्ड प्रेजेंट किया. हालाँकि इसके पहले प्रियंका एसजी पुरस्कार भी प्रेजेंट कर चुकी हैं. अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होने वाले इस समारोह में प्रियंका चोपड़ा काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं. प्रियंका की ऑस्कर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वाइरल हो गईं.
भारत से अभी तक कुल 48 फिल्मों को ऑस्कर के लिए भेजा गया है. इस वर्ष भारत की ओर से विदेशी फिल्मों की कैटेगरी में मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ को जगह मिली थी लेकिन वो अंतिम पांच में जगह नहीं बना पाई. ऑस्कर सेरेमनी को हॉलीवुड एक्टर क्रिस रॉक प्रस्तुत कर रहे हैं.
फिलहाल, ऑस्कर अवार्ड्स में प्रियंका चोपड़ा की उपस्थिति से भारत में काफी उल्लास है. खासकर सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा है. फेसबुक, ट्विटर से लेकर लिंकडिन जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रियंका की तस्वीरें तेज़ी के साथ शेयर की जा रही हैं.

इन्हे मिला ऑस्कर अवार्ड 2016-

 

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, टॉम मैकेर्थी और जोश सिंगर को फिल्म ‘स्पाॅटलाइट’ के लिए अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, चार्ल्स रैन्डोल्फ एडम मैके को फिल्म ‘द बिग शॉर्ट’ के लिए अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, एलिसिया विकान्दर को फिल्म ‘द डेनिश गर्ल’ के लिए अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर, जेनी बीवान को फिल्म मैड मैक्स- फ्यूरी रोड के लिए अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन फिल्म ‘मैड मैक्स-फ्यूरी रोड’
मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग फिल्म ‘मैड मैक्स-फ्यूरी रोड’
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, रसेल मैक एडम्स को फिल्म ‘द रेवेनेंट’ के लिए दिया गया.
बेस्ट एडिटिंग, मार्गरेट सिक्सल को फिल्म ‘मैड मैक्स- फ्यूरी रोड’ के लिए अवॉर्ड दिया गया. इस अवार्ड को प्रियंका चोपड़ा और लीव स्क्रिबर ने प्रदान किया.
बेस्ट साउंड मिक्सिंग, फिल्म ‘मैड मैक्स- फ्यूरी रोड’
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, एक्स मैचिना को फिल्म ‘मैड मैक्स-फ्यूरी रोड’ को मिला.
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म ‘बेयर स्टोरी’ को मिला.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मार्क रिलेंस को फिल्म ‘ब्रिज ऑफ स्पाईज’ के लिए अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट डॉक्युमेंट्री आसिफ कपाड़िया को फिल्म ‘एमी’ के लिए अवॉर्ड‍ दिया गया.
बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट फिल्म) ‘अ गर्ल इन द रिवर : द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस’ को मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.