करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश बीएड की राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE 2019) का रिजल्ट मंगलवार को आएगा। इस बार मेरिट से पहले सभी परीक्षार्थियों के स्कोर बताए जायेंगे। आठ ही आज ही आंसर की जारी होगी। इस बार महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश परीक्षा को आयोजित किया है।
दरअसल इस बार मेरिट लिस्ट बाद में जारी होगी। किसी भी तरह की आपत्तियों को दूर करने के बाद ही यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। लिहाजा मूल्यांकन से असहमत परीक्षार्थी विश्वविद्यालय को आपत्ति भेज सकेंगे। यह आपत्तियां दूर करके 27 या 28 मई को रैंकिंग जारी की जाएगी। एक जून से काउंसलिंग शुरू होगी।
इस बीएड प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल को आयोजित की गई थी। रिजल्ट 15 मई तक घोषित होने थे, लेकिन किसी वजहों से इसमें देरी हुई।