एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अयोध्या में आज हलचल तेज हो गई है, यहां राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं, शिवेसना यहां ‘आर्शीवाद उत्सव’ का आयोजन कर रही है तो विहिप रविवार को धर्मसभा का आयोजन कर रही है।
साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दोपहर में अयोध्या पहुंचेंगे, वह मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं, यहांं वह साधु-संतोंं से मुलाकात करेेंगे, सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे राम मंदिर निर्माण के लिए महाराष्ट्र से अपने साथ चांदी की एक ईंट लेकर आ रहे हैं, जिसे वह संतों को सौंपेंगे।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अयोध्या पहुंच रहे हैं, वह दोपहर दो,तीन बजे तक अयोध्या पहुंचेंगे और साधु-संतों के साथ मुलाकात करेंगे, साथ ही 6 बजे सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे।
इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ रहेंगे, 25 नवंबर को वह सुबह 9 बजे राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करेंगे, शिवसेना के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो ट्रेनों में शिवसैनिक अयोध्या पहुंच चुके हैं।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेत प्रमोद तिवारी ने कहा है कि, अयोध्या में 25 नवंबर को शिवसेना प्रमुख के आगमन से पहले वहां के माहौल को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश की जा रही है, जो किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला अभी कोर्ट में है, इसलिए सभी को इंतजार करना चाहिए या फिर आपसी सहमति का रास्ता कोई निकल सके तो उस पर बात होनी चाहिए।
इसके अलावा कल अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तरफ से धर्मसभा का आयोजन किया गया है, शिवसेना प्रमुख के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है, आज अयोध्या के सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद रखे गए हैं, साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।