एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 25 नवंबर को होने वाली धर्मसभा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। विहिप के इस कार्यक्रम के लिए आरएसएस के साथ ही बीजेपी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।
इस बीच कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया है कि समाज की कई मांगें हैं। राम मंदिर भी उनमें से एक है, इसलिए समाज की इस समस्या को सुलझाने के लिए अगर अध्यादेश लाया जाए, तो इसमें कोई समस्या नहीं है।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जारी साधू संतों के जमावड़े के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने फिर से मोर्चा संभल लिया है।
बता दें कि, 24 नवंबर से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भीड़ जुटना शुरू हो गई है, शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और 25 नवंबर को वीएचपी की धर्मसभा के लिए देश को कोने-कोने से लोग जुटने लगे हैं। रामनगरी अयोध्या शुक्रवार से तीन दिन संगीनों के साए में रहेगी, कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल ने सुरक्षा का घेरा कस दिया है, ड्यूटी संभाल ली है।
अगले दिन अयोध्या में उद्धव ठाकरे का लक्ष्मण किला में संत आशीर्वाद समारोह है, 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद की विराट धर्मसभा परिक्रमा मार्ग स्थित बड़ा भक्तमाल परिसर में है।
25 नवंबर को विहिप की धर्मसभा मंदिर समर्थकों को जुटाने के साथ व्यवस्था में लगे लोगों की संख्या से रामभक्तों की भीड़ उमड़ने का अंदाजा लगाया जा सकता है, इसके लिए चार हजार कार्यकर्ता लगे हैं, बड़ी संख्या में आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग के लिए 13 स्टैंड का इंतजाम भी किया गया है।