ब्यूरो | navpravah.com
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं की मांगों को मानते हुए उनके हित में फैसला लिया और बीते 17 व 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त करते हुए अगले 06 माह के भीतर पूरी शुचिता के साथ दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
ये फैसला उक्त परीक्षा के संबंध में जारी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की शुचिता से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है।
उक्त संबंध में गृह विभाग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि शासन ने छः माह के अन्दर पूर्ण शुचिता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
नवप्रवाह ने भी अपने विश्लेषण वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिर से परीक्षा कराने का निवेदन किया था।